उत्तर प्रदेश
रुद्रावली में महिलाओं ने गरबा-डांडिया से माता रानी की सेवा की

रुदौली-अयोध्या। शिवपुरम पूरे काजी मोहल्ले में अनवरत चल रही नव युवक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात महिलाओं द्वारा गरबा-डांडिया का भव्य आयोजन किया गया। रुदौली नगर की महिलाओं ने माता रानी की भक्ति में लीन होकर गरबा और डांडिया की मनोहारी प्रस्तुति दी। सुहानी मौर्या, लक्ष्मी मौर्या, प्रयांशी सिंह, मुस्कान गुप्ता, प्रतिज्ञा गुप्ता, अनामिका राव, छवि श्रीवास्तव, चंदा कश्यप, अनामिका मौर्या एवं अमीषा ने अपने नृत्य के माध्यम से माता की आराधना कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। गरबा और डांडिया की धुनों पर महिलाएं देर रात तक झूमती और मस्ती में डूबी रहीं। आयोजन में पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।