मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

रुदौली-अयोध्या। बाबा बाजार थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में महिला उप निरीक्षक आकांक्षा पटेल, संगीता गुप्ता, कांस्टेबल शशिकांत यादव, सूर्य प्रताप सिंह, गौरव सिंह द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत राम सेवक इंटर कालेज की छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति फेज 5.0 से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। छात्राओं को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं सुकन्या योजना और हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया गया। और महिला संबंधित सहायता के लिए वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112, ऑपरेशन कवच, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। वर्तमान समय में ड्रोन एवं चोर की फर्जी अफवाह के बारे में जानकारी देते हुए उन्हे बताया गया कि चोर व ड्रोन की अफवाह से बचें। तथा गांव के अन्य लोगों को भी अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री द्वारा जारी पंपलेट, स्टीकर,फोल्डर आदि वितरित किया गया।