नवरात्रि के अवसर पर रुदौली नगरवासियों को मिली सौगात : दूधिया रौशनी से रोशन हुई रुदौली,परीमाता मंदिर पर हुआ विश्रामालय का शिलान्यास
विधायक ने स्विच ऑनकर किया नगर में लगी 475 स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ व विश्रामालय का किया शिलान्यास

रुदौली-अयोध्या। नवरात्रि के शुभ अवसर पर रुदौली नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा नगरवासियों को बड़ी सौगात दी गई। नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार की देर शाम नगर पालिकाध्यक्ष जब्बार अली व ईओ रुदौली प्रेम नाथ वर्मा की उपस्थिति में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने नगर के श्री राम वार्ड स्थित परीमाता मंदिर खैरनपुर से नगर में लगी 475 स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ किया। विधायक द्वारा स्विच ऑन करते ही पूरा नगर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। स्ट्रीट लाइट के शुभारंभ के उपरांत विधायक रामचंद्र यादव ने परीमाता मंदिर पर साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से बनने वाले विश्रामालय का शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार व नगर विकास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने शारदीय नवरात्रि के पवित्र पावन अवसर पर नगरवासियों को यह सौगात दिया है। जिसके लिए मैं रुदौली वासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी सहित बाबू कल्याण सिंह वार्ड के सभासद भाजपा नगर अध्यक्ष रामराज लोधी, रामलला यादव, उमाशंकर कसौधन, आशीष वैश्य, पंकज शर्मा, मो सगीर, फैसल, सचिन कसौधन, राज किशोर सिंह, एडवोकेट प्रमोद द्विवेदी, विकास मिश्रा, दिनेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।