इंटरनेशनल ट्रेड शो में गूंजेगी अमित अंजन की आवाज

एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आगामी दिनों 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में सिसवा ,महराजगंज के निवासी भजन व लोकगायक अमित अंजन की प्रस्तुति 27 तारीख को होनी है, अमित अंजन ने बताया दुनिया के देशों के उद्यमी व व्यापारी इस इंटरेंशनल ट्रेड शो में शिरकत कर रहे है, ऐसे में मुख्य मंच पर अपने पूर्वांचल के संस्कृति को प्रस्तुत करने का मौका मिलना मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धियों में है
उक्त कार्यक्रम हमारे मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी सोच प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के प्रयासों की परिणति है, ट्रेड शो एक संगम है व्यापार उद्यम, वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट्स के साथ साथ उत्तर प्रदेश के संस्कृति,साहित्य,कला का जिसमें देश दुनिया के कलाकारों के साथ उन्हें भी अवसर मिला है पूर्वांचल के लोक संस्कृति को अपने गायन के माध्यम से प्रस्तुति करने वाले अमित अंजन ने बताया पूर्वांचल कबीर, बुद्ध के साथ साथ स्वतंत्रा आंदोलन की मुख्य भूमि रही है शहीद बंधु सिंह, प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना, भोजपुरी साहित्य के पुरोधा मोती बी ए, जुगानी भाई जैसे अनेक पुरोधाओं की धरती है जिन लोगों ने सनातन और संस्कृति के आयाम को नया रूप दिया है , यह आयोजन प्रदेश के जनजातियों के जीवन शैली का प्रतिबिंब भी होगा जिनके लोक कलाओं से परिपूर्ण वस्तुओं को एक वैश्विक मंच योगी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, अमित अंजन के साथ वादन में तबरेज जी कीबोर्ड पर, परवेज ऑक्टोपैड, विजय पाण्डेय जी ढोलक व निखिल रंजन तबला, अशोक दादा गिटार व कुमार सुजीत गायन मंच पर प्रस्तुति साझा करेंगे, अमित अंजन को प्राप्त इस अवसर के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल, जिलाधिकारी महराजगंज संतोष कुमार शर्मा सहित महराजगंज के उद्यमियों व व्यापारियों ने शुभकामनाएं दीं