Maharajganj:चिउरहा में हिमांशु चौधरी के तीनों हत्यारे धरे गए, पुलिस ने किया खुलासा

महराजगंज एसपी सोमेन्द्र मीना के आदेश पर सक्रिय हुई पुलिस ने गुमशुदा युवक की हत्या का राजफाश कर दिया है
कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आला कत्ल, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया
महराजगंज: जिले की कोतवाली पुलिस ने चिउरहा गांव में गुमशुदा बालक 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना (IPS) के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी की देखरेख में की गई। महराजगंज में हिमांशु चौधरी चर्चित हत्याकांड का खुलासा ,थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 467/25 धारा 137(2) बनाम अज्ञात गुमशुदा के शव को दुबौली नहर फाटक से बरामद किया था ,3 अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल डण्डा, मोटरसाइकिल व दो अदद मोबाईल बरामद…
मुकदमा उपरोक्त मे धारा 140(1)/103(1)/238A/3(5) बीएनएस व 3(2)5 SC/ST ACT की बढोत्तरी करते हुए 03 अभियुक्तगण
1. अब्दुल रहमान पुत्र हसमत अली उम्र करीब 19 वर्ष
2. सैफ अहमद पुत्र फरहत अली उम्र करीब 20 वर्ष
3. हसमत अली पुत्र मोहम्मद सिद्दीक उम्र करीब 55 वर्ष निवासीगण ग्राम चिउरहां वार्ड नं0 19 थाना कोतवाली जिला महाराजगंज को आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार, उपनिरीक्षक यदुवीर यादव, उपनिरीक्षक आयुष कुमार, उपनिरीक्षक अंकित सिंह, महिला उपनिरीक्षक ज्योति राय, हेड कांस्टेबल करूणेश सिंह, मुन्ना चौरसिया व अनूप कुमार शामिल रहे।
गाँव में दहशत और गम का माहौल
बालक हिमांशु की नृशंस हत्या की खबर से पूरा इलाका स्तब्ध है। गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी कम उम्र के मासूम की इस तरह हत्या कर शव नहर में फेंक देना अमानवीय कृत्य है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।