महराजगंज से बड़ी खबर बिना रोस्टर के यूरिया देने पर सचिव निलंबित

महराजगंज।
जनपद महराजगंज के बी-पैक्स लि. गड़ौरा पर कृभको की किसानों को 400 बोरी यूरिया पीसीएफ द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। सचिव बिक्की यादव अपने अनुपस्थिति में सहयोगी कर्मचारी श्री राम प्रवेश से यूरिया उतरवाने का कार्य सौंपकर स्वयं मौके पर अनुपस्थित थे। इस दौरान कुछ समय के लिए श्री सुभाष पटेल भी उपस्थित रहे।
यूरिया उतरने के बाद श्री सुभाष पटेल द्वारा निजी प्रयोजन हेतु अपने ट्राली ट्रैक्टर में 25 बोरी यूरिया लादकर ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर ट्रैक्टर को ठूठीबारी थाने पर खड़ा कर लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी महराजगंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। एडीओ (कोऑपरेटिव) निचलौल को जांच सौंपी गई। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सचिव बिक्की यादव को दोषी पाया गया।
रिपोर्ट के आधार पर समिति सचिव श्री बिक्की यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है।