महराजगंज में पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान, स्कूली छात्रों को बताए नियम

मोहम्मद मुस्लिम, संवाददाता
महराजगंज।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में गुरुवार को जनपद में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
प्रभारी यातायात मय टीम ने नगर क्षेत्र में अभियान के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी। इस दौरान विशेष रूप से स्कूल के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
पुलिस टीम ने बच्चों को समझाया कि जब तक ड्राइविंग लाइसेंस न बन जाए, तब तक वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, हमेशा सड़क के बाईं ओर चलें, सड़क पार करते समय दोनों ओर देखकर ही सड़क पार करें और हर हाल में यातायात नियमों का पालन करें।
यातायात पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के अभियान से न सिर्फ बच्चों में बल्कि आम लोगों में भी यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और सड़क हादसों में कमी आएगी।