उत्तर प्रदेश

पूर्व विधायक ने किया 175वा अमीर अली शहीद र0 उर्स का आरंभ   मौलवी साहब की दरगाह पर चादर चढा की मेले की शुरुआत 

देश में अमन, शान्ति भाईचारा सौहार्द बना रहे की मांगी दुआ

अयोध्या

कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत रहीमगंज, हलीम नगर नई सराय में सुप्रसिद्ध हजरत मौलवी अमीर अली शहीद र0 अ0 का 175वा सालाना उर्स की शुरुआत समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री/पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां एवं समीर खान सांभा ने संयुक रूप से मौलवी साहब की दरगाह पर चादर चढा कर किया। चादर चढ़ाने के बाद श्री रुश्दी मियां ने देश में अमन, शान्ति,भाईचारा, सौहार्द, एकता बनी रहे की दुआएं भी मांगी है। पूर्व विधायक रुश्दी मियां ने बताया कि जब 1857 की जंग शुरू हुई तो उसमें सबसे आगे मौलवी साहब थे, यह जंग लखनऊ में स्थित बेगम हजरत महल से आरंभ हो मल्हौर तक गई। मौलवी साहब की जंग इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी गई, जिसको कोई भी मिटा नहीं सकता है मौलवी साहब की जंग उनके आस्ताने पर समाप्त हो गई थी। मेला प्रबंधक समीर खान सांभा द्वारा अपने सहयोगी के संग पूर्व विधायक रुश्दी मियां का गुलाब के फूल की बुके, व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।मेले में अमेठी, सुल्तानपुर, लखीमपुर, खीरी, राय बरेली, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी सहित दर्जनों जनपद से श्रद्धालु (जायरीन) जियारत करने के लिए आयें।स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु नाना प्रकार के सर्कस झूला एवं खिलौने की दुकान भी मेले आई है।मेला प्रबंधक सपा के युवा नेता समीर खान सांभा ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मुफ्त बिजली, मुफ्त चिकित्सा, दवाइयों का वितरण किया जाएगा। यही नहीं श्रद्धालुओं को फ्री में पेयजल की भी व्यवस्था कराई गई है। पुलिस प्रशासन में चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव,विपिन श्रीवास्तव, कांस्टेबल, अभिषेक कुमार, लोकेश कुमार सहित समस्त पुलिस कर्मचारी गण लगातार भ्रमण शील रही।इस अवसर पर शकील अहमद, शहीम अहमद अफजल अल्हवाना, डॉ श्रीपाल, फहीम खान, नबील बाबा, साहिल शेख, इमरान खान, शाह मसूद गजाली, मो आसिफ, इकबाल उस्मानी, अरबाज अहमद, जैनुल रामपुर, मो आसिफ अबू हुज़ैफा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}