उत्तर प्रदेशमहराजगंज

ठूठीबारी पुलिस ने अलग अलग जगहों से 33 बोरी यूरिया खाद समेत तस्कर को दबोचा

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन पर जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 21 बोरी यूरिया खाद के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मामला ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल तस्करी के लिए एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में यूरिया खाद जा रहा है। इस पर उपनिरीक्षक प्रणव कुमार ओझा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोक लिया। तलाशी में वाहन से 21 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई। मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सरफराज पुत्र समीम निवासी ग्राम जमुई थाना ठूठीबारी, उम्र 41 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामद वाहन UP56T6639 महेन्द्रा पिकअप को भी कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 110 कस्टम एक्ट एवं सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

तो वहीं 18 अगस्त की शाम लगभग 4:35 बजे उपनिरीक्षक विक्की कुमार व हेड कांस्टेबल मनीष गोड़ को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मोटर साइकिल पर यूरिया खाद लादकर नेपाल की ओर ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से खाद फेंककर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से 12 बोरी यूरिया खाद बरामद की। जब्त खाद को कस्टम एक्ट सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 110 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}