उत्तर प्रदेशमहराजगंज

1032 मैट्रिक टन यूरिया से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

कुल 57 समितियों को भेजी जा रही नई खेप

महराजगंज। कृषि कायों में तेजीके इस मौसम में जनपद के किसानों को बड़ी राहत मिली है। बुधवार को जनपद को कुल 1032 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त’ हुआ है। सहकारिता विभाग को नकहा जंगल रैक पॉइंट पर चंबल की यूरिया की रैक से 383 मै.टन यूरिया प्रात हुआ है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र को 315 मे.टन यूरियाकी आपूर्ति की गई है, वहीं कोरोमंडलकंपनी की रैक से 649 मै. टन यूरियाऔर प्राप्त हो रही है, जिसका वितरण संबंधित समितियों को किया जा रहा है। एआर कोऑपरेटिव ने जानकारी दी कि यह यूरिया जनपद की उन समितियों को भेजा जा रहा है जहां स्टॉक की कमी थी। चंबल से प्राप्त 383 मै. टन यूरिया का आवंटन 19 समितियों को किया गया है, जिनमें आनंदनगर, परसौना, धरैची, दरहटा, मणिक तालाब, पुरंदरपुर, महुअवा अड्डा, मंगलपुर पटखौली, बेलभरिया सहित अन्य समितियाँ शामिल हैं।

निजी दुकानों को भी मिलता है

315 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की गई है। इसके अतिरिक्त कल उत्तम कंपनी की 1700 बोरी यूरिया भी निजी दुकानों को भेजी गई थी। उलेखनीय है कि 4 दिन पूर्व ही जनपद को इफको कीएक रैक से 1338 मै. टन यूरिया प्रात हुआ था, जिसे सभी समितियों को भेजा गया था। जनपद में कुल 92 साधन सहकारी समितियाँ कार्यरत हैं। इनके अतिरिक्त इफको के 3 और पीसीएफ का 1 किसान सेवा केंद्र भी खाद वितरण में लगे हुए हैं। निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से भी बित्री की जा रही है। सहकारिता विभाग के अनुसार अब तक लगभग 12,000 मै.टन यूरिया का वितरण हो चुका है। आज प्राप्त यूरिया की खेप 57 समितियों को भेजी जा रही है, जबकि शेष केंद्रों पर पहले से ही पर्यासस्टॉक जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि यूरिया एवं अन्य उर्वरकों का वितरण शत-प्रतिशत पॉस मशीन के माध्यम से किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}