रूदौली ब्लाक में किसान कल्याण केंद्र पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम हुआ आयोजित
विधायक रामचंद्र यादव ने 298 किसानों को वितरण किया नि:शुल्क मिनी किट

रुदौली-अयोध्या। रूदौली ब्लाक में किसान कल्याण केंद्र पर विधायक रामचंद्र यादव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम में नि: शुल्क मिनी किट वितरण किया गया।विधायक ने कहा कि,(एनएफएसएम) का उद्देश्य खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाना और मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करना है,जबकि मिलेटस (पोषक अनाज) पुनरुद्धार कार्यक्रम का लक्ष्य मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देना है, जो पोषण और पर्यावरणीय लाभ प्रदान करते हैं। भारत सरकार ने 2007 में,एनएफएसएम शुरू किया। और इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना तक जारी रखा, जिसमें 25 मिलियन टन अतिरिक्त खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य था। मिलेटस पुनरुद्धार, जिसे “मिलेट क्रांति” भी कहा जाता है। स्वास्थ्य लाभों और पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ पारंपरिक कृषि पद्धतियों को पुनर्जीवित करने और छोटे किसानों का समर्थन करने के प्रयासों से प्रेरित है। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित के कार्य कर रही हैं।आज किसान खुशहाल हैं। 298 किसानों को अरहर,उर्द,ज्वार,बाजरा,रागी, तिल व सावा का नि:शुल्क मिनी किट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में गन्ना समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा, आईएसबी भगवान दीन, जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी, एडिशनल डीएओ राहुल मिश्रा, बीज गोदाम प्रभारी अनिल कुमार गौड़, एडीओ कृषि चन्द्रसेन, पीपीएस संजय कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।