निचलौल:युवक ने नहर में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

निचलौल। भारत-नेपाल सीमा से सटे ग्रामसभा बैठवलिया में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने कारण माई स्थान के समीप खड्डा नहर पुल से नहर में छलांग लगा दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, वह लापता हो चुका था। जानकारी मिलने के बाद से पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा बैठवलिया निवासी कमलेश चौहान (35) गुरुवार सुबह साइकिल से नेपाल गया था। दोपहर को जब वह घर लौट रहा था, तभी गांव के पास खड्डा शाखा नहर स्थित पुल पर अचानक रुककर अपनी साइकिल खड़ी की और शर्ट व चप्पल उतारकर नहर में छलांग लगा दी। पुल के पास मौजूद कुछ लोगों ने उसे कूदते देखा और शोर मचाया, लेकिन तब तक कमलेश पानी में लापता हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे का सेवन भी करता है। इसकी जानकारी मुकामी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में उसकी खोजबीन कर रही है।
नशे का आदी है कमलेश, मां का रो रोकर बुरा हाल :
कमलेश चौहान के परिवार की बात करें तो उसके पिता रामपाल की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह अविवाहित था और अपनी मां हिरमति देवी के साथ रहता था। बड़ा भाई दयाराम अलग रहता है,। जबकि छोटा भाई प्रभु रोजी रोटी के सिलसिले विदेश में नौकरी करता है। ग्रामीणों के अनुसार कमलेश काफी समय से नशे का आदी हो चुका था और अक्सर नशे की हालत में देखा जाता था। बताया जा रहा है कि घटना के समय भी वह नेपाल से नशा कर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास हो उठे। खासकर कमलेश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश जारी है।