रेलवे ओवरब्रिज के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां में खून से लतपथ मिला शव

रुदौली-अयोध्या। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के रुदौली रेलवे ओवरब्रिज के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियां में खून से लतपथ लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। ट्रैक के किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना तुरन्त रेलवे पुलिस व कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस व रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य अपने पुलिस बल के साथ तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। और मौके पर मौजूद लोगों से इस घटना के बारे में जानकारी ली। और आसपास पूछताछ की गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज रूदौली के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे ग्रामीणों ने झाड़ी में एक व्यक्ति की खून से लतपथ शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त रेलवे पुलिस एवं रूदौली कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य अपने पुलिस बल व रेलवे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को झाड़ी से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त में जुट गई। मृतक व्यक्ति की पहचान गुड्डू यादव पुत्र ब्रह्मानंद यादव निवासी ललकी का पुरवा मजरे अमहटा के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि रेलवे स्टेशन रुदौली के निकट झाड़ी में शव मिलने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।