बिजली संबन्धित शिकायतों के लिए सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में जानिए आखिर किसके ऊपर भड़के डीएम

मोहम्मद मुस्लिम, संवाददाता महराजगंज
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।योजना की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है,जिससे प्रदूषण मुक्त ऊर्जा के साथ उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भी कमी आएंगी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाए ताकि आमजन को लाभ मिल सकें
बिजली कटौती को लेकर जताई नाराजगी* बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लगातार बिजली कटौती को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने अपना सीयूजी नंबर 9454417546 सार्वजनिक करते हुए कहा कि बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या इस नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दिनभर में आई शिकायतों की समीक्षा प्रतिदिन संबंधित अधिकारियों के साथ की जाएगी। जल जीवन मिशन में भी धीमी प्रगति को लेकर जल निगम को निर्देश दिए गए कि कार्यों में तेजी लाएं। वहीं वृक्षारोपण अभियान में जियो टैगिंग को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वह अपने-अपने विभागों की योजनाओं की नियमित समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बीएन कन्नौजिया, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।