उत्तर प्रदेशमहराजगंज

नौतनवा स्वास्थ्य केंद्र पर गंभीर आरोप! बाहर से दवाएं लिखने की शिकायत पर सीएमओ ने बनाई जांच टीम

महराजगंज:
जनपद महराजगंज के नौतनवां स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ. विपिन कुमार शुक्ला के खिलाफ गंभीर शिकायत सामने आई है। शिकायतकर्ता विकास गोयल ने आरोप लगाया है कि डॉ. शुक्ला द्वारा मरीजों को बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने को मजबूर किया जा रहा है, जबकि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त दवाएं उपलब्ध होती हैं।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), महराजगंज ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सीएमओ कार्यालय से जारी आदेश संख्या 4341/2025 के अनुसार, इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

जांच टीम में शामिल अधिकारी:

1. डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया (उप मुख्य चिकित्साधिकारी, महराजगंज)

2. डॉ. सुरेन्द्र कुमार (अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निचलौल)

 

सीएमओ ने निर्देश दिया है कि जांच टीम तत्काल जांच शुरू करे और अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करे, जिससे नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

क्या है मामला?
शिकायतकर्ता का कहना है कि नौतनवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाएं होने के बावजूद चिकित्सक मरीजों को बाहर से दवाएं लाने के लिए कह रहे हैं। इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और यह शासन की मुफ्त दवा योजना की खुली अनदेखी है।

“सरकार द्वारा मानक अनुसार जांच व दवाएं स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध हैं, उसके बाद भी यदि चिकित्सक बाहरी दवाएं लिखते हैं तो यह गंभीर मामला है। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”-सीएमओ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}