उत्तर प्रदेशबांदा

शालिनी सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री को भेजा रजिस्टर्ड ज्ञापन, कहा– सरदार पटेल पार्क को व्यवसायिक मंडी नहीं बनने देंगे

बांदा, 21 जुलाई। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल ने बांदा नगर के मध्य स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल ऑक्सीजन पार्क में हो रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण और शुल्क आधारित गतिविधियों के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश सरकार को कठोर कार्रवाई के लिए रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरदार पटेल जैसे लौह पुरुष की स्मृति में बने इस हरित परिसर को निजी स्वार्थ, सत्ता संरक्षण और अनियोजित मुनाफाखोरी का अड्डा बनाया जा रहा है, जो न केवल जनभावनाओं के साथ धोखा है, बल्कि पर्यावरणीय मर्यादा, लोकतांत्रिक पारदर्शिता और शासन की नीति-नियत को भी ठेंगा दिखाने जैसा है। ज्ञापन में कहा गया है कि नवाब टैंक में निजी नाव संचालन शुरू कर नागरिकों से शुल्क वसूला जा रहा है, पार्क में ₹5 का प्रवेश शुल्क लागू कर दिया गया है और अब रेस्टोरेंट निर्माण जैसे ढांचागत कार्य भी प्रारंभ हो चुके हैं, जो पार्क की मूल अवधारणा—एक शांत, स्वच्छ, निःशुल्क और सार्वजनिक हरित स्थल—के विरुद्ध हैं। शालिनी सिंह पटेल ने स्पष्ट किया है कि न तो इस विषय में कोई जनसुनवाई की गई, न ही किसी प्रकार की सार्वजनिक सूचना या सहमति ली गई, जिससे यह कार्यप्रणाली लोकतंत्र और सुशासन के विरुद्ध प्रतीत होती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए, नवाब टैंक की बोटिंग और प्रवेश शुल्क जैसी गतिविधियों को समाप्त किया जाए, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की जवाबदेही तय की जाए और पार्क की मूल जनहितकारी स्वरूप को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए। जेडीयू ने चेतावनी दी है कि पार्टी सरदार पटेल के नाम पर बने किसी भी परिसर को व्यावसायिक दोहन और राजनीतिक संरक्षण का शिकार नहीं बनने देगी, और यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो जनांदोलन की राह अपनाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब देशभर में पर्यावरण और हरित क्षेत्रों की रक्षा पर जोर दिया जा रहा है, तब बाँदा जैसे अति-गर्मी प्रभावित क्षेत्र में ऑक्सीजन पार्क का व्यवसायीकरण प्रशासन की संवेदनहीनता दर्शाता है। यह मामला केवल बाँदा की सीमाओं तक सीमित नहीं, बल्कि प्रदेश में जनसुविधाओं की शुचिता, स्मारकों की गरिमा और नागरिक अधिकारों की रक्षा से सीधा जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री से शीघ्र, पारदर्शी और जनहितकारी कार्रवाई की माँग करते हुए शालिनी सिंह पटेल ने यह स्पष्ट किया है कि जनता दल यूनाइटेड इस लड़ाई को सड़कों तक भी ले जाने को तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}