अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 77 वें राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया

रुदौली-अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या जिले की रुदौली इकाई जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता द्वारा 77 वें राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की पूर्व बेला पर हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुदौली इकाई जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता जिला सहसंयोजक प्रियांशु कसौधन ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जो 77 वर्षों की ध्येय यात्रा को पूर्ण करते हुए एक शशक्त छात्र शक्ति के निर्माण के साथ राष्ट्र के पुनर्निर्माण में प्रयासरत है। इसी क्रम में अर्थशास्त्र प्रवक्ता एवं पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष विद्यार्थी परिषद अनिल खरे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं का संगठन है जो युवाओं को प्रोत्साहित करती है। और राष्ट्र हित में काम करने के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य राम प्रिय सिंह ने प्रवासी कार्यकर्ता का स्वागत कर अपना विचार व्यक्त किया। एवं नगर मंत्री नितेश कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अर्थशास्त्र प्रवक्ता पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष अनिल खरे, प्रधानाचार्य राम प्रिय सिंह, अंग्रेजी प्रवक्ता आशीष शर्मा, नगर सह मंत्री सत्यम साहू, प्रशन गुप्ता, पूर्व नगर मंत्री कमलेश विश्वकर्मा, नगर कार्यकारिणी सदस्य रवि विश्वकर्मा, नगर सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक मंजीत मौर्या एवं अन्य शिक्षकगण, कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।