उत्तर प्रदेश

गमगीन माहौल में दसवीं मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न 

जुलूस सम्पन्न कराने में भ्रमणशील रही पुलिस 

रिपोर्ट फतेह खान

अयोध्या कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गमगीन माहौल में दसवीं मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हो गया इस जुलूस का आरंभ दस बजे के निकट हलीम नगर से , नई सराय, हयात नगर से होते हुए शुजागंज कस्बा में सायं सात बजे तक समाप्त हो जाता है। जुलूस समापन के पश्चात पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में लोगों द्वारा अपने ग्राम सभाओं में स्थित कर्बला में दफन कर देते हैं। चारों ओर से या हुसैन या हुसैन की सदाये आ रही थी, इस शिद्दत की गर्मी में जगह जगह मिष्ठान,शरबत सहित अन्य चीजों का स्टॉल लगाया गया था। जुलूस में छोड़ी बड़ी मिला लगभग बावन (५२) ताजिया थी, वही दूसरी ओर पटरंगा, खंड पिपरा, दशरथ मऊ,मवई, कोपेपुर, सीवन वाजिदपुर, गेंरौढा, जखौली, रहीमगंज, कोटरा, हसनामऊ, एथर,सहित अन्य गांव में दसवीं मोहर्रम का जुलूस संपन्न हुआ। इस जुलूस को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं। सीओ रूदौली आशीष निगम कोतवाल रूदौली संजय मौर्य, इंस्पेक्टर क्राइम शत्रुघ्न यादव लगातार भ्रमण शील रहे ।इस अवसर पर सीओ रूदौली आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक रुदौली संजय मौर्य, इंस्पेक्टर अपराध शत्रुघ्न यादव,चौकी प्रभारी शुजागंज शंकर लाल यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रेश यादव,अनुज कुमार यादव,उदय राज, , लोकेश कुमार, धर्मवीर सिंह, आशीष यादव रवि सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}