सकुशल संपन्न हुआ आठवीं मोहर्रम का जुलूस चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की पैनी नजर
ड्रोन कैमरे से की जा रही थी जुलूस की निगरानी

रुदौली-अयोध्या। रुदौली सर्किल के थाना पटरंगा तथा बाराबंकी जनपद के थाना टिकैतनगर स्थित ग्राम पंचायत में आठवीं मोहर्रम का जुलूस ड्रोन कैमरा सीसीटीवी फुटेज वीडियोग्राफी की निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हो गया। आठवीं मोहर्रम का जुलूस आरम्भ जनपद बाराबंकी के मंगरौंडा बेलखड़ा डलमऊ चिर्रा खजूरी से होते हुए जनपद अयोध्या के खंडपिपरा गांव से निकल कर कोपेपुर गांव में संपन्न हो गया। इस जुलूस को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम, थानाध्यक्ष टिकैतनगर, थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव, बाबा बाज़ार थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आज़ाद, थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल, हाइवे चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक मदन पाल, रमेश सिंह सहित भारी संख्या में उपनिरीक्षक गण व पीएसी बल के पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बता दे कि पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खंडपिपरा गांव जो संवेदनशील क्षेत्र में आता है। इस लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस अपनी पैनी नजर लगाई हुई थी। जब तक की जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न ना हो जाए। जुलूस में आने जाने वाले लोगों के लिए जगह जगह शरबत व खीचड़ का स्टॉल लगाया गया था। इस जुलूस में सैकड़ों से अधिक अकीदत मंद लोग मौजूद रहे।