उत्तर प्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर में पहली बार हुआ सफलतापूर्वक ,रॉकेट लॉन्चिंग कार्यक्रम

गोरखपुर। दिनांक 25/06/2025 को संपन्न हुआ राॅकेट्री प्रोग्राम।
पिछले चार दिनों से लिटिल फ्लावर स्कूल, गीडा ,गोरखपुर में चल रहे रॉकेट साइंस की कार्यशाला का आज समापन दिवस था, इस रॉकेट साइंस की वर्कशाप और रॉकेट लॉन्चिंग के प्रोग्राम का संचालन स्पेस दर्शन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम के रूप में लिटिल फ्लावर स्कूल गीडा गोरखपुर में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।

इस रॉकेट साइंस की कार्यशाला में लगभग 165 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया और रॉकेट साइंस के विभिन्न पहलुओं से परिचय प्राप्त किया। और प्रतिभागी विधार्थियों ने स्कूल कैम्पस में ही सब के सामने, विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर ख़ुद के द्वारा तैयार एवं एकत्रित किए गए रॉकेट्स को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया।

और इसी के साथ कार्यक्रम में मौजूद तमाम प्रतिभाशाली विधार्थियों ने भविष्य में रॉकेट साइंटिस्ट बन कर अपने देश को अग्रिम पंक्ति में खड़े करने की प्रेरणा भी ली।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी०आई०जी० गोरखपुर श्री एस ० चिन्नपा ने कहा कि आज के वैज्ञानिक दौर में विधार्थियों की समग्र शिक्षा के विकास के लिए, किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रायोगिक विज्ञान और व्यावहारिक ज्ञान की पढ़ाई पर भी ध्यान देने की नितांत आवश्यकता है।

इसलिए इस तरह की प्रैक्टिकल आधारित कार्यशालाओं का आयोजन होना निश्चित रूप से एक मील के पत्थर जैसा साबित होता है। जिस से विधार्थियों में ज्ञान रूपी वैज्ञानिक सोच के नए पंख लग सकें।

और साथ ही श्री विशप एवं फॉदर श्री वी०सी० सर के साथ फॉदर ऑफ लिटिल फ्लावर स्कूल, गीडा, गोरखपुर के साथ स्पेस दर्शन प्राईवेट लिमिटेड के फाउंडर श्री रघुवीर गुप्ता, श्री नीतेश शुक्ला( इंचार्ज भौतिक विज्ञान विभाग दिग्विजय नाथ पी०जी० कॉलेज गोरखपुर ) एवं श्री अमर पाल सिंह ,खगोलविद ,नक्षत्र शाला ( तारामण्डल) गोरखपुर, श्री शिवम यादव ( रॉकेट साइंटिस्ट) ,श्री संजय सिंह एवं समस्त स्कूल स्टॉफ इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}