सीओ रूदौली के नेतृत्व में कर्बला का किया गया निरीक्षण
आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाए पर्व : सीओ

रुदौली-अयोध्या। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के कस्बा रूदौली में स्थित आगामी पर्व मोहर्रम पर कर्बला तथा सातवीं अलम जुलूस मार्ग को लेकर सीओ रुदौली के नेतृत्व में मौके का निरीक्षण किया गया। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत रूदौली कस्बे में आने वाले दूधाधारा, इमामबाड़ा सहित समस्त कर्बला तथा सातवीं अलम को निकलने वाले जुलूस को लेकर सीओ रूदौली आशीष निगम व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के साथ मौके पर पहुचकर भ्रमण किया गया। और जिस जिस रास्ते से जुलूस निकाला जाएगा। उस मार्ग में आने वाली बाधाओं को लेकर संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जहां भी विधुत तार या खंभे आने वाले जुलूस में बाधा बनेंगे। उसे तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रुदौली संजय मौर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोहर्रम का पर्व एक शांतिपूर्ण पर्व है। इसको आपसी सौहार्द भाईचारा एवं गंगा जमुनी तहजीब के तहत मनाये। उन्होंने नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं, ताजियादारों से मोहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की। आगे उन्होंने यह भी अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किसी भी भड़काऊ पोस्ट एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
इस अवसर पर रुदौली एसडीओ राजेश कुमार,
नयागंज चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह, नगर अध्यक्ष तारिक रुदौलवी, ईओ रुदौली, एसएसओ तारिक बाबा, गुफरान अहमद, राशिद अहमद सहित समस्त पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।