अनादि सेवा समिति की नई पहल,गौमाता के साथ खेली गई होली

काकोरी, लखनऊ,अनादि सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव ने होली के अवसर पर गौ माता को भी रंगोत्सव में शामिल किया और गौशाला जाकर गौ माता के साथ होली खेली,उन्हें मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि त्योहारों पर गौ माता को उपेक्षित नहीं करना चाहिए उन्हें भी अपने त्यौहार में शामिल कर के त्यौहार मनाने चाहिए।
अगर हम सभी त्योहारों पर ही थोड़ा थोड़ा समय निकाल कर गौशाला जाकर या आस पास की निराश्रित गौ वंश को प्यार दुलार से कुछ खिला दिया करें तो इससे गौ माता के प्रति एक भावनात्मक लगाव उत्पन्न होगा और हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा। गौशाला की स्थिति के विषय में पूछे जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी गौशालाओं की स्थिति बहुत खराब है,हरे चारे की गौशाला में कोई व्यवस्था नहीं है और सूखा भूसा भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं होता है।
गौशालाओं को समय से बजट उपलब्ध नहीं कराया जाता है और जो उपलब्ध भी कराया जाता है वह गौवंश को खिलने की बजाय अधिकारी,कर्मचारी खुद खा जाते है।अगर इस समय के चारा घोटाले की जांच की जाए तो लालू प्रसाद भी पीछे छूट जाएंगे।आदमी पशुओं से भी ज्यादा गया गुजारा हो गया है कि वह पशुओं का चारा भी खा जाता है।सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है गौशालाएं होने के बाद भी गौवंश सड़क पर क्यों हैं। राष्ट्र अध्यक्ष के आवाहन पर
अनादि सेवा समिति की जम्मू और कश्मीर के पदाधिकारियों द्वारा भी गौ माता के साथ होली मनाई गई और गौशाला की सफाई की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव दिनेश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष सूरज धीमान एवं जम्मू में अनादि सेवा समिति की टीम से आकर्षण गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा विंग) अंजू सिंह राजपूत (राष्ट्रीय प्रभारी महिला विंग), नीलम कुमारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग), सपना सिंह राजपूत (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला विंग), जसबीर सिंह (प्रदेश सचिव युवा विंग) एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए और गौ माता का आशीर्वाद लिया।