उत्तर प्रदेशमहराजगंज

निचलौल:अपमिश्रित पेट्रोल का मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर अभी तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी

निचलौल,(निशा प्रहरी)। कस्बे में एक सप्ताह पहले एक टैंकर में भरे नौ हजार लीटर अपमिश्रित पेट्रोल (सॉल्वेंट) पकड़े जाने के मामले में जांच तेज हो गई है। नमूना लेकर लैब में जांच के लिए भेजने के साथ पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर टैंकर स्वामी, चालक और खलासी पर अपमिश्रित पेट्रोल की कालाबाजारी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पकड़े गए टैंकर चालक और खलासी से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी टैंकर स्वामी घर से फरार है।

इस मुकदमे के मुख्य आरोपी टैंकर स्वामी गोरखपुर का रहने वाला है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन मुख्य आरोपी अपने घर से फरार मिला। इसके चलते पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

जांच में मिलावट की पुष्टि पर पेट्रोल पंपों के भी एकत्र होंगे नमूनेः टैंकर के चार चैंबर में से तीन चैंबर में प्रत्येक में तीन-तीन हजार लीटर सॉल्वेंट आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने गेज से मापा था। इन तीनों चैंबर के तेल का अलग अलग नमूना लेकर आपूर्ति विभाग की टीम ने लैब में जांच के लिए भेज दिया। चौथे चैंबर में तेल नहीं था, इस बारे में चालक ने पुलिस को बताया था कि एक चैंबर का तीन हजार लीटर सॉल्वेंट वह कुशीनगर जिले के कसया के एक पेट्रोल पंप पर बेचकर नौतनवा में शेष सॉल्वेंट को बेचने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि सॉल्वेंट के नमूना की जांच
रिपोर्ट में यदि तेल में मिलावट की पुष्टि हुई तो बार्डर क्षेत्र के पेट्रोल पंपों का भी नमूना प्रशासन द्वारा जुटाया जा सकता है।

एक सप्ताह बाद भी सामने नहीं आया कोई वैध कागजातः

निचलौल में एक टैंकर पर अपमिश्रित पेट्रोल पकड़े जाने के एक सप्ताह बाद अभी तक इस तेल के बाबत कोई वैध कागजात इस धंधे में शामिल लोगों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे में अपमिश्रित पेट्रोल (सॉल्वेंट) कहां से लदा कहां जाना था? इसकी इनवॉइस नहीं मिल पा रही है।

बहुआर पुलिस चौकी ले जाया गया सॉल्वेंट से भरा टैंकर

निचलौल पुलिस द्वारा एक सप्ताह पहले पकड़ा गया सॉल्वेंट भरा हुआ टैंकर आपूर्ति विभाग और पुलिस स ने सीज कर थाने में खड़ा किया था। पुलिस का तर्क है। कि सॉल्वेंट भी ज्वलनशील पदार्थ होता है और थाना परिसर में खड़े टैंकर के बगल में पुलिसकर्मियों की बैरक भी है। ऐसे में टैंकर को बहुआर पुलिस चौकी में सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया है।

◆निचलौल में पकड़े गए अपमिश्रित पेट्रोल (सॉल्वेंट) लदे टैंकर के मामले में दर्ज मुकदमें में मुख्य आरोपी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। वह घर से फरार है। तेल के नमूने की जांच रिपोर्ट में मिलावट की बात आने पर पेट्रोल पंपों से भी नमूना लिया जा सकता है। तेल भरे टैंकर को बहुआर पुलिस चौकी में सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया है।◆

– गौरव राय कन्नौजिया, एसओ/विवेचक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}