ठूठीबारी क्षेत्र के बोदना में मधुमक्खियों के झुंड ने बुजुर्ग व्यक्ति पर किया हमला, मौत

महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बोदना निवासी बुजुर्ग के ऊपर दिन बुधवार को दोपहर में करीब 1:00 बजे मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर गंभीररूप से घायल कर दिया,परिजनों ने एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक का फ़ाइल फ़ोटो
परिजनों ने बताया कि मोलहू पुत्र चुल्हाई उम्र करीब 60 वर्ष गांव के बाहर खेत मे बने मकान के बाहर धूप में बैठे थे, उसी समय मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक उनके ऊपर हमला बोल दिया आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक मोलहू मधुमक्खियों के हमले से अचेत हो गए एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृत व्यक्ति के तीन लड़के एवं दो लड़कियां हैं, सभी विवाहित हैं,पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।