मंदिर के जमीन को फर्जी बैनामा कराने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश छः के विरुद्ध केस दर्ज

रिपोर्ट-रामेश्वर त्रिपाठी, महराजगंज
महराजगंज।ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में वैष्णो पंथ मंदिर की जमीन को दस्तावेज में त्रुटि कर फर्जी तरीके से बैनामा कराने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने शिकायकर्ता की तहरीर पर छ लोगो पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता मदन जायसवाल पुत्र राम प्रसाद जायसवाल निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द ने दिए गए तहरीर में बताया है कि गांव में वैष्णव धर्म पंथ का मंदिर है। जिसका गाटा संख्या 080 रकवा 0.093 हेक्टेयर व गाटा संख्या 081 का रकवा 0.053 हेक्टेयरहै।
जिसमें साधु संतों की समाधि स्थल सहित पक्का मकान, काली जी का मंदिर है। पूर्व में मंदिर के पुजारी महंत चेला बौद्ध दास रहे। जो धार्मिक
◆लक्ष्मीपुर खुर्द ग्राम सभा में वैष्णो धर्म पंथ मंदिर का मामला◆
यात्रापर निकलने के बाद आज तक वापस नही आये। इसी दौरान एक कथा कथित महिला शनिचरी को चेतन दास बनाकर विक्रम को बैनामा कर दिया गया।
जो कभी इस भूमि पर काबिज नही रहे। मंदिर की संपत्ति को ध्रुव प्रसाद पुत्र राम जियावन, कांति देवी पति ध्रुव प्रसाद, मुक्ततार पुत्र फसाहद, हरि बचन यादव पुत्र भोली यादव, विक्रम यादव पुत्र गब्बू निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी व उदय प्रताप पुत्र प्रह्लाद निवासी पकड़ी भारत खंड थाना कोठीभार द्वारा आधार कार्ड व कुटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करा लिया गया। कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह के आदेश पर छ के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।