निचलौल:अधिवक्ता मो.आरिफ की मेहनत रंग लाई खतौनी में संशोधन को लेकर लगा अलग टेबल,काश्तकारों को मिलेगी बड़ी राहत
अधिवक्ता मो.आरिफ ने एक शिकायती पत्र लेखपालों की कार्य प्रणाली के संदर्भ में जिलाधिकारी को दिया था जिसको संज्ञान में लेते हुए आज तत्काल डीएम ने अलग काउंटर लगवाया
महराजगंज। निचलौल तहसील क्षेत्र में इन दिनों काश्तकारों को एक अलग ही समस्या से जूझना पड़ रहा है इन दिनों कंप्यूटरीकृत खतौनी में अंश निर्धारण के दौरान लेखपालों द्वारा कितने काश्तकारों का अंश कम या ज्यादा कर दिया गया है तो कितनों का नाम ही गायब कर दिया गया है
जिसको लेकर काश्तकार हैरान व परेशान है और अपने अंश और नाम को सही कराने के लिए तहसील और अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं इस मामले में अधिवक्ता मोo आरिफ ने एक शिकायती पत्र लेखपालों की कार्य प्रणाली के संदर्भ में जिलाधिकारी को दिया था और एक टेबल ( काउंटर) लगा कर आम कस्तकारों की समस्या के समाधान की मांग किया था जिसमे आज तहसील परिसर में काउंटर बना कर खतौनी समस्या से संबंधित मामले का समाधान किया गया खुद काउंटर पर कानूनगो को बैठाया गया है ।
इस बाबत काश्तकारों को खतौनी में नाम, अंश चढ़ाने और सही कराने में सुविधाएं होंगी अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर नही काटना पड़ेगा जिससे फिजूल खर्ची के साथ समय का बचत होगा और आम जन को एक ही जगह समाधान प्राप्त होगा ।