संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायत ज्योना में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

नेहा मिश्रा, रायबरेली
महराजगंज रायबरेली। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायत ज्योना में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसका निरीक्षण महराजगंज खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने किया साथ में ग्राम प्रधान उमेश कुमार उर्फ़ कुन्नू, सफाई कर्मचारी सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं साफ सफाई के लिए सख्त दिशा निर्देश भी दिया गया। साफ- सफाई कराई गई कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया।
बरसात के बाद बदल रहे मौसम को देखते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है इन दिनों में संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है जिसमे साफ सफाई रहना बहुत जरुरी होता है। मच्छरों का प्रकोप अधिक होने की वजह से लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां होने का डर बना रहता है। इसी वजह से सरकार की ओर से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरू कराया गया है, जिसके तहत साफ सफाई दुरुस्त कराने एवं कीटनाशकों का छिड़काव कराने का काम चल रहा है।