निचलौल के विशुनपुरा बन्दी में बडा़ घोटाला,प्रधान व रोजगार सेवक काट रहे मलाई
पूर्व में भी ग्रामप्रधान व रोजगार सेवक करा चुके हैं फर्जी भुगतान

महराजगंज – निचलौल विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा बन्दी में मनरेगा कार्यो में घोर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्राम सभा में चल रहे मनरेगा कार्य में फर्जी ऑनलाइन हाजिरी भरा जा रहा है ग्रांउड जीरो पर हकीकत कागजों की तुलना में कुछ और ही है । ग्राम सभा में आनलाइन हाजिरी फर्जी तरीके से भर कर फर्जी फोटो अपलोड किया जा रहा है । जिसमें फोटो पूर्ण रूप से फर्जी प्रतीक हो रहा है सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक मनरेगा योजना को लुटने में माहिर हैं पुर्व में भी इस तरह के कई फर्जी कार्य कराने के बाद भुगतान भी करा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुरा बन्दी में सम्हरू के खेत से पक्की सड़क तक चकबन्ध कार्य में 51 मजदूर, गंगा के खेत से दूधनाथ के खेत तक चकबन्ध कार्य में 41 मजदूर, विजय के खेत से नर्सरी विद्यालय तक चकबन्ध कार्य में 41 व सुभद्रा के खेत से ताहिर के खेत तक चकबन्ध कार्य में 68 मजदूर कुल मिलाकर लगभग 200 मजदूरों की आनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है जबकि मौके पर पत्रकारों से ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पांच दिन पहले कार्य चल रहा था लेकिन पांच दिन से कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। ऐसे में ग्राम सभा में आनलाइन फर्जी हाजिरी लगातार भरी जा रही है वहीं कैमरे में कैद तस्वीरें भी सबकुछ बयां रही हैं तथा वेवसाईट पर अपलोड फोटो भी फर्जी प्रतीत हो रहें हैं। मनरेगा के माध्यम से किए जा रहे कार्य में भ्रष्टाचार पर अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।