भेलसर गांव में मछली पकड़ रहे युवक की तालाब में डूबने से हुई दर्दनाक मौत
दर्दनाक घटना से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

रुदौली-अयोध्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत नई पोखर मजरे भेलसर गांव में तालाब में जाल लगाकर मछली पकड़ रहे एक युवक की डूबने से उसकी मौत हो गई। उन्ही के साथ मछली पकड़ रहे उनके साथियों ने अपने साथी को डूबते देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर खेतों में मौजूद किसान तुरन्त दौड़ पड़े। साथियों ने तालाब में डूबे साथी को ढूंढकर उसे तुरन्त बाहर निकाला। और ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तुरन्त कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी अपने हमराही सिपाही राजत कुमार के साथ मौके पर पहुच गए। और ग्रामीणों की मदद से एक निजी वाहन से आनन फानन में इलाज के लिए उसे सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहां पर सीएचसी चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम समय लगभग 4 बजे भेलसर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र केशव राम उम्र 24 वर्ष जो नई पोखर में स्थित के एक तालाब में जाल लगाकर मछली पकड़ रहे थे। कि उसी दौरान अचानक तालाब में डूब गया। उन्ही के साथ में मछली पकड़ रहे साथियों ने उन्हें तुरन्त ढूंढकर बाहर निकाला। और इस घटना की सूचना कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। सूचना पर पहुची भेलसर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुचकर एक निजी वाहन से उसे सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहां पर सीएचसी चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वही मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुराहाल है। सीएचसी परिसर में गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरन्त शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया। इस संबंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि घटना करीब 4 बजे की है। सूचना मिली थी। मौके पर पहुचकर उसे सीएचसी रुदौली में लाया गया था। जहां पर सीएचसी चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।