स्थानीय मंदिरों पर केंद्रित शिव भक्ति गीतों की शूटिंग संपन्न

औरंगाबाद -रविवार की देर शाम स्थानीय शिव मंदिर परिसर में बोल बम के नारे गूंजते रहे । गायक डी.आनंद के भजनों की शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।इस अवसर पर दो शिव भजनों को फिल्माया गया।
डी.आनंद ने बताया कि एम . फोर यू स्टूडियो पाटलिपुत्र पटना में निर्मित इन भजनों को यूट्यूब चैनल गाना बजाना पर सुना जा सकता है। कैमरामैन सुनील कुमार ने बताया कि भजनों की शूटिंग स्थानीय इलाकों में होने से अब इस मंदिर की लोकप्रियता और बढ़ेगी।
कलाकार पिंटू कुमार, मृत्युंजय कुमार ,जितेंद्र यादव, प्रभात कुमार मिश्रा, एवं चंदन कुमार ने बेहतर भूमिका निभाई है।पहले भजन का मुखड़ा दर्शन को तेरे दरबार आ गया और दूसरे भजन का मुखड़ा करते हैं कल्याण मेरे शिव बाबा था ।
डी .आनन्द द्वारा रचित दोनों भजनों को भक्तों ने खूब पसंद किया। आगामी शुक्रवार को यूट्यूब चैनल गाना बजाना द्वारा इन भजनों को प्रदर्शित किया जाएगा।
अंजू देवी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा निर्मित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक गीतों द्वारा समाज को एक नई दिशा प्रदान करने की सार्थक कोशिश की जा रही है। अश्लीलता और फूहड़ता से हटकर अच्छे गीतों द्वारा समाज को एक नया संदेश दिया जा सकता है।
इस मौके पर सत्येंद्र यादव, पुजारी आलोक कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार उपाध्याय, चंदन कुमार, गुड्डू कुमार यादव ,मृत्युंजय कुमार, कलाकार पिंटू कुमार , प्रभात कुमार मिश्रा, गौरव कुमार, छोटू पासवान, संतोष पांडे, राजेश शर्मा, प्रिंस कुमार,एवं अमित कुमारआदि की भूमिका सराहनीय रही।