नई दिल्ली: का ये ‘रावण दहन’ VIP है राष्ट्रपति और PM मोदी शिरकत करेंगे, बॉलीवुड के कई सितारे भी होंगे शामिल
देशभर में आज दशहरे की धूम है. वहीं दिल्ली में रावण दहन भी बड़े धूमधाम से किया जाता है. इस बार यहां अलग-अलग कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी व बॉलीवुड सितारे अजय देवगन और करीना कपूर शामिल होंगी. रामलीलाओं में रावण दहन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. आज शाम करीब सात बजे पुतला दहन किया जाएगा. दरअसल लालकिला मैदान पर आयोजित श्री धार्मिक लीला कमेटी ने विजय दशमी पर्व देखने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया गया है.
कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता व सचिव प्रदीप शरण ने बताया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनका न्यौता स्वीकार कर लिया है. उन्होंने विजय दशमी के दिन लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में आयोजित लीला में आने की स्वीकृति दे दी है. उनके आगमन के मद्देनजर कमेटी ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उधर कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि विजयदशमी के दिन देश के कई अन्य बड़े नेता भी उनके यहां पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए आएंगे. साथ ही कई देशों के राजदूत भी उनके रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में इस बार दशहरा के अवसर पर रावण दहन के लिए फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता अजय देवगन, जाने माने फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी व बॉलीवुड हीरोइन करीना कपूर ने आने के लिए सहमति दी है.
उन्होंने यह भी बताया कि रामलीला स्थल लाल किला मैदान पर दशहरा पर्व के लिए 120-110-100 फीट हाइट के रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले लगाए गए हैं. जब रावण के पुतले पर तीर चलेगा तो नाभी से अमृत गिरेगा, आंखे मटकेंगी, आंखो से खून के आंसू टपेंगे, हाथ में तलवारें घुमती नजर आएंगी, गले की मालाएं रंग- बिरंगी अलग अलग रंगों में नजर आएंगी और मुंह से हे राम, हे राम का उद्घोष करते हुए पुतले का दहन होगा.
वहीं कार्यक्रम स्थल पर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले के अलावा चौथा पुतला भी लगाया गया है, जो कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का है. पिछले दिनों कोलकता में डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से हजारों लोगों को इलाज से वंचित होना पड़ा, सरकार से आग्रह है कि कड़े कानून लाए जाएं, जिससे महिलाएं सशक्त बन सकें. वहीं, नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि इस विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन करने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है. कमिटी के सदस्यों ने 9 अक्टूबर को सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण दिया
गौरतलब है कि द्वारका सेक्टर-10 स्थित रामलीला ग्राउंड में द्वारका श्री रामलीला सोसायटी द्वारा पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन और रावण दहन किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या लोग रामलीला और रावण दहन देखने के लिए पहुंचते हैं. इस रामलीला में दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ चुके हैं. इस बार 211 फीट ऊंचा रावण का पुतला लोगों का ध्यान खींच रहा है.