उत्तर प्रदेश

अफवाहों पर अंकुश लगाने में ग्राम प्रधान करें पुलिस का सहयोग : शैलेंद्र कुमार आजाद

बाबा बाजार पुलिस ने की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक

रुदौली-अयोध्या। बाबा बाजार पुलिस ने भी अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानो व सभासदों की बैठक बाबा बाजार थाने पर की।थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेन्द्र कुमार आजाद ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय जो ड्रोन कैमरे को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। उस अफवाहों पर विराम लगाने में सभी ग्राम प्रधान पुलिस की सहायता करें।थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जानबूझकर अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना पुलिस को अविलंब दें ताकि उस पर पुलिस विधिक कार्रवाई करे।थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने कहा कि जिस प्रकार गांव के विकास के लिए ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है उसी प्रकार अपराधों पर अंकुश लगाने में भी ग्राम प्रधान अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपने गांव का प्रथम नागरिक होता है इस लिए गांव में लोग उसका सम्मान करते हैं।थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने ग्राम प्रधानों से अपील की है कि सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में अफवाहों को रोकने के लिए सतर्क रहकर कड़ी नजर रखें जो भी इस प्रकार की हरकत की गलत हरकत करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।इस अवसर पर ग्राम प्रधान भवानीपुर दुर्गा प्रसाद रावत,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानंद शुक्ला,ग्राम प्रधान मीरमऊ परवेज हुसैन सिद्दीकी उर्फ लाल बाबू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मत्था नेवादा राजेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान संजय दास,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगत कमल,पूर्व प्रधान चंद्रामऊ बैरम आमिर खां,सभासद केतार सिंह, सभासद केतार पाल,मुन्नू गुप्ता,पूर्व प्रधान हरिकेश मौर्य, सैयद हुसैन सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}