महराजगंज:एसपी कार्यालय से पत्रकार की बाइक चोरी, मुकदमा दर्ज के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

महराजगंज : पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने बाइक खड़ा करके न्यायालय में गए कोल्हुई निवासी की बाइक चोरी होने से पुलिस मुहकामा की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।पीड़ित व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी महराजगंज को लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।
कोल्हुई निवासी पत्रकार बैतुल्लाह खां पुत्र निसार अहमद खां ने महराजगंज कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी में तहरीर दिया है कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय महराजगंज के ठीक सामने अपनी बाइक UP 56 P 2780 खड़ी कर के वह चाय पीने चला गया।इस के बाद वह आवश्यक कार्यवश वह न्यायालय महराजगंज चला गया।दो घंटे बाद वह जब वह गाड़ी लेने आया तो उसकी बाइक वहां मौजूद नहीं थी।काफी खोज बीन करने के बावजूद जब उसकी बाइक नहीं मिली तो कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी महराजगंज में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। जैसे ही मीडिया के लोगों ने ट्वीट किया गया वैसे ही मौके पर क्राइम ब्रांच, कोतवाली पुलिस112 नम्बर सहित आदि विभाग के आधिकारी मौके पर पहुच कर जांच में जुट गईं।पीड़ित पत्रकार बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खां ने कहा जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक सामने चोर बाइक चोरी कर लेने में सक्षम हो गए हैं ,तो अन्य जगहों का क्या हस्र होगा।काफी चिंता का विषय है।उन्हों पुलिस अधीक्षक महराजगंज का ध्यान इस ओर आकृष्टि करते हुए शीघ्र ही बाइक बरामद करने की मांग किया है।उच्च अधिकारियों को पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खां द्वारा बाइक चोरी की घटना की जानकारी देने पर महराजगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी गई है। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खां विगत 6 वर्षो से दैनिक न्यूज पेपर/चैनल में अपनी एक छाप बना रखे हैं । इस सम्बंध में कोतवाल महराजगंज ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गईं हैं।