जदयू अध्यक्ष बने राजेंद्र प्रसाद पटेल,लोगों ने दी बधाई

महाराजगंज। जनपद में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने पार्टी की नीतियो एवं जिले में विस्तार हेतु निचलौल क्षेत्र के लोहरौली निवासी राजेंद्र प्रसाद पटेल को जिले की कमान सौंपते हुए एक महीने के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन करने के लिए निर्देशित भी किया है।
बताते चलें कि जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने पार्टी से लेटर जारी करते हुए राजेंद्र प्रसाद पटेल को जिला अध्यक्ष बनाकर जिले के कार्यकारिणी का गठन एक महीने के अंदर करने के लिए निर्देशित करते हुए बताया कि जन जन तक पार्टी के नीतियों को बताते हुए गठन करें ताकि जिले में चल रहे तस्करी,लूट खसोट आदि पर अंकुश लगाया जा सके और बृहद स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए।
राजेन्द्र प्रसाद पटेल को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र के संजय कुमार पटेल, नूर मोहम्मद, फैश मोहम्मद,सुरेन्द्र रावत,विशाल मद्धेशिया, जयहिंद मद्धेशिया, राजू चौहान, सुरेन्द्र कन्नौजिया आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।