बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर कस्बा महाराजगंज में कैंडल मार्च निकाला गया

संवाददाता-नेहा मिश्रा, रायबरेली
महराजगंज रायबरेली। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर कस्बा महाराजगंज में कैंडल मार्च निकाला गया। हिंदू संगठनों व भाजपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला। बांग्लादेश में मारे गए हिन्दुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सभी ने भारत सरकार से ठोस कदम उठाए जाने की मांग भी किया। भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम, एसआई दिनेश गोस्वामी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधा अवस्थी, मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट, पूर्व मंडल अध्यक्ष व वरि भाजपा नेता सूर्य प्रकाश वर्मा, डा एमडी पासी, रणविजय सिंह (भोले) एडवोकेट, शारदा शरण पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर शुक्ला, व्यापारी नेता रिंकू जायसवाल सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।