नशा निषेध दिवस पर गोरखपुर के समाजसेवी ने युवाओं को दिया संदेश
नशा त्याग कर युवा पीढ़ी समाज के लिए मिशाल कायम करें-कुलदीप पाण्डेय

गोरखपुर । नशा जैसी भयावह समस्या समाज में जिस प्रकार से भयानक रुप ले रहा है वह वर्तमान व भविष्य के लिए अत्यन्त ही हानिकारक साबित होता जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय जनमानस से नशा के प्रति जागरूक रहने की अपील किये तथा नशा को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनमानस से नशा को सदैव के लिए छोड़ने व अपने आस-पास इस प्रकार के कुरीतियों को दूर करने की भी अपील किये.
समाजसेवी ने खासकर युवाओं से अपील किया कि नशा समाज और परिवार के लिए काफी घातक साबित होगा तथा खुशहाल जीवन जीने के लिए बहुत ही हानिकारक होगा.
नशा से किसी प्रकार के लाभ होने की संभावना नहीं होता है,नशा धीरे-धीरे समाज और देश को खोखला करता जा रहा है.युवा देश व समाज के एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए नशा मुक्त करने के प्रति सतर्क व जागरूक रहें तथा किसी भी प्रकार के अम्ल व मादक पदार्थों का प्रयोग करने से बचे.मानव जीवन मे खुशहाली का माध्यम है नशा का त्याग करना.युवा पीढ़ी को सदैव ही सतकर्म के मार्ग पर चलना चाहिए.
साथ ही सरकार को भी विभिन्न मादक पदार्थों के उत्पादकर्ता कम्पनियों व फैक्ट्रियों तथा बेचने वालों पर लगाम लगाना चाहिए क्योंकि जब तक ऐसी कंपनियों पर लगाम नहीं लगेगा वह बाजारों में नशीली पदार्थ के रुप मे जहर बेचते रहेंगे. समाज के लोग जब नशा मुक्त करने के प्रति जागरुक होंगे तभी लोगों मे सकारात्मक परिवर्तन की नई किरण उत्पन्न होगी. नशा का त्याग कर युवा पीढ़ी समाज के लिए मिशाल कायम करें.