महराजगंज में 9 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित, जांच में सामने आईं गड़बड़ियां

रिपोर्ट-मोहम्मद मुस्लिम
महराजगंज। जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी और अनियमितताओं पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जिलेभर में उर्वरक विक्रेताओं की जांच कराई गई, जिसमें कई दुकानों पर गड़बड़ी सामने आई। जांच रिपोर्ट के आधार पर 9 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निलंबित उर्वरक विक्रेताओं की सूची
1. खान फर्टीलाइजर – हरपुर तिवारी, परतावल
2. अग्रहरी खाद भण्डार – ललाइन पैसिया,लक्ष्मीपुर
3. शिव संकल्प एग्री टेक –धरैची, बृजमनगंज
4. विवेक ट्रेडर्स – करमहवा, नौतनवा
5. ओम नमः शिवाय ट्रेडर्स – सिधवारी,फरेन्दा
6. जायसवाल सेवा केन्द्र – लक्ष्मीपुर,लक्ष्मीपुर
7. माँ दुर्गा भण्डार – रमगढ़वा, नौतनवा
8. माँ लक्ष्मी ट्रेडर्स – बेलवही, बृजमनगंज
9. त्रिपाठी ट्रेडर्स – रमगढ़वा, नौतनवा
जय महाकाल खाद भण्डार लालपुर,बृजमनगंज का लाइसेंस निरस्त
कृषि अधिकारी ने बताया कि जय महाकाल खाद भण्डार, लालपुर, बृजमनगंज का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
सख्त निर्देश
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में अब कोई भी विक्रेता किसानों से आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र की मांग करके उर्वरक बिक्री नहीं करेगा। किसानों को केवल अपनी आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया निर्धारित दर ₹266.50 प्रति बोरी पर उपलब्ध कराया जाएगा।
किसानों से अपील
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे सिर्फ अपनी आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया लें, अतिरिक्त खरीदकर उसका भंडारण न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि उर्वरक की कालाबाजारी या जमाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।