निचलौल के गडौरा में बडा़ घोटाला, गरीबों के हक पर डाला जा रहा डाका

महाराजगंज -: निचलौल विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा गडौरा में मनरेगा कार्यो में घोर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। हमारी न्यूज़ टीम गडौरा ग्राम सभा पहुंची जहां लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर जब ग्राउंड जीरो पर रियलिटी चेक किया गया तो पता चला की ग्राम सभा में घोर भ्रष्टाचार मनरेगा कार्य में किया जा रहा है । ग्राम सभा में चल रहे मनरेगा कार्य में फर्जी ऑनलाइन हाजिरी भरा जा रहा है ग्रांउड जीरो पर हकीकत कागजों की तुलना कुछ और ही है । ग्राम सभा में आनलाइन हाजिरी फर्जी तरीके से भर कर फोटो अपलोड किया जा रहा है ।
गडौरा में वर्तमान में तीन कार्य चल रहें हैं जिसमें पन्द्रह मास्टरोल जारी किया गया है।जिसमें प्रथम कार्य गोपाल प्रधान के खेत से पश्चिम पीडब्ल्यूडी रोड तक चकबन्ध कार्य जिसमें 54 लेबर कार्य करते हुए दिखाए गए हैं। द्वितीय कार्य प्रभुनाथ के खेत से पुरब पीडब्ल्यूडी रोड तक मिट्टी कार्य में 37 लेबर कार्य करते हुए दिखाए गए हैं। तीसरा कार्य प्रेमलाल के खेत से पश्चिम मलाव नाला तक मिट्टी कार्य में 47 लेबर कार्य करते हुए दिखाए गए हैं।
गडौरा में ये तीन कार्य मनरेगा द्वारा चल रहा है।दिनांक 20-05-2024 को रियलिटी चेक के दौरान हमारी न्यूज़ टीम को उक्त स्थान पर ग्राउंड जीरो से हकीकत देखने पर रियलिटी चेक के दौरान आनलाइन भरी जा रही लेबरों की हाजिरी फर्जी साबित हुई हमारी न्यूज़ टीम को अनेक साक्ष्य मिले जिससे गडौरा ग्राम सभा में हो रहे मनरेगा कार्य में बडा़ घोटाला सामने आया है । ऐसे में ग्राम सभा गडौरा में मनरेगा के माध्यम से किए जा रहे कार्य में भ्रष्टाचार पर अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी।