बड़ी कार्यवाई : कंचन राय का विकेट गिरा, नीरज राय बने ठूठीबारी कोतवाल
डॉ कौस्तुभ ने पहली बार महिला उपनिरीक्षक को सौंपा था ठूठीबारी का कमान

◆ठूठीबारी प्रभारी कंचन राय व भिटौली प्रभारी रामाज्ञा सिंह लाइन हाजिर◆
महराजगंज। जनपद के तेज तर्रार युवा पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु पुलिस विभाग में फेर बदल करते हुए,थाने के दो प्रभारियों को लाईन हाज़िर कर दिया ।
निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को भिटौली का थाना प्रभारी बनाया गया तो वहीं निरीक्षक रामाज्ञा सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया , निरीक्षक निर्भय सिंह को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी पनियरा बनाया गया तो उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह को पनियरा से स्वाट प्रभारी बनाया गया है उप निरीक्षक योगेश सिंह स्वाट प्रभारी से थाना प्रभारी घुघली, घुघली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज राय को थाना प्रभारी ठूठीबारी का प्रभार सौंपा गया। ठूठीबारी प्रभारी उपनिरीक्षक कंचन राय को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों जब पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने ठूठीबारी में एक नया प्रयोग करते हुए पहली बार महिला उपनिरीक्षक को कमान सौंपी थी।लेकिन कंचन राय अधिक दिनों तक पारी नहीं खेल पाई आखिर कार विकेट गिर ही गया और उनको पुलिस लाइन भेज दिया गया।
उप निरीक्षक सुधाकर को परसामलिक से थाना प्रभारी सोहगीबरवा, उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार को सोहगीबरवा से थानाप्रभारी परसामलिक का कमान सौंपा गया है।
सूत्रों की मानें तो कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु और भी तबादले किए जा सकते हैं।