बैदौली में मनाया गया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस!

चंद्रेश शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता
निचलौल(महराजगंज)।
शिक्षा उस शेरनी का नाम है जिसका दूध जो जितना पीता है उतना ही दहाड़ता है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के इस पंक्ति को हमेशा याद रखने की जरूरत है! यदि समाज के हर बचपन को शिक्षित बनाने का प्रयास किया तो यही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त बातें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परी निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने कही!
उन्होंने कहा – बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा सेवा समानता और बंधुत्व पर हमेशा जोर दिया इसके अनुपालन में ही आजीवन उन्हें संघर्ष करना पड़ा! परंतु दुर्भाग्य ही कहा जाएगा बाबा साहब को मानने वाले उनके अनुयायी भी इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं! हम सभी को यह सच्चे मन से प्रयास करना होगा समाज का हर बचपन शिक्षित हो! सभी में आगे बढ़ाने की ललक हो! हम सभी एक दूसरे के सपने को रंग देने का प्रयास करें यही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी! इस अवसर पर शिवेंद्र गौतम ने कहा बाबा साहब ने कहा था अगर हमारा संविधान सुरक्षित है तो हमारा जीवन सुरक्षित है भारतीय संविधान के रूप में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमेशा हम लोगों के बीच में जीवित है! कार्यक्रम का संचालन करते हुए देव पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कृष्णा पांडे ने कहा – हम सभी को एक दूसरे को सम्मान देना सीखना होगा !
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समानता पर आधारित संविधान हम सभी को दिया है! इस तथ्य का ध्यान हम सभी को हमेशा रखना होगा! इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत के संविधान निर्मात्री प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया! उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित किए!
अंत में सभी लोगों ने कैंडील जलाकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी साथ में अपने समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया गया! उक्त अवसर पर राजेश गौतम, ठाकुर कनौजिया, शिवेंद्र गौतम हृदेश गौतम, प्रिया गौतम, मन्जीत गौतम,, शिवा गौड़, रुपेश सिंह, राहुल गौतम,राज गौतम अंकित कनौजिया इत्यादि की विशेष उपस्थिति रही!!