उत्तर प्रदेशक्राइममहराजगंज

निचलौल:167 बोरी मटर के साथ दो पिकअप सहित ड्राइवर को एसएसबी ने दबोचा

महराजगंज। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी एफ समवाय झुलनीपुर प्रभारी उपनिरीक्षक जवाहरलाल राय को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आज रात लगभग 10:25 बजे को मटरा गांव के समीप से भारत में नेपाल पिकअप से सूखा मटर ले जाने वाला है सूचना को गंभीरता से लेते हुए समवाय प्रभारी जवाहरलाल राय ने एक विशेष नाका दल का गठन किया तथा आवश्यक निर्देश देकर स्वयं निवेश नाका दल को बताए गए स्थान पर ले जाकर नाका लगाया गया। समय लगभग 12:00 बजे दल ने देखा कि गाड़ियों की कुछ लाइट आ रही थी जो भारत से नेपाल का रुख किए हुए हैं जिसको देख विशेष नाका दल सतर्क हो गया गाड़ियों को नजदीक आने पर टार्च की लाइट से रुकने का इशारा किया तो विशेष नाका दल को अपने सामने देख गाड़ियां बंद कर चालक भागने लगे किंतु पहले से ही सतर्क नाका दल ने घेराव कर उनको पकड़ लिया । तथा पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम पता रंजन श्रीवास्तव पुत्र तूफानी आयु 19 वर्ष पिपरहवा पोस्ट ओड़वलिया थाना ठूठीबारी जिला महराजगंज बताया तथा दूसरा अभियुक्त सैफ अली पुत्र मिराजुद्दीन आयु 19 वर्ष गांव बढ़ईपुरवा पोस्ट मेघौली थाना निचलौल जिला महराजगंज बताया सामान की जांच करने पर 167 बोरी सूखा मटर दो अदद पिकप यूपी 56AT4691 तथा दूसरी गाड़ी यूपी 56AT5324 सहित बरामद किया गया। विशेष नाका दल ने समय 3:00 बजे दिनांक 29 /11 /2023 को उपरोक्त सामान के साथ दोनों अभियुक्तों को अपने कब्जे में लिया मौके पर जप्ती की सूची तैयार कर बरामद माल सहित अभियुक्त को सीमा शुल्क निवारण इकाई निचलौल को सौप गया। गिरफ्तार करने वाली एसएसबी एफ समवाय झुलनीपुर उपनिरीक्षक जवाहरलाल राय,सह उपनिरीक्षक राजनिया लाल, आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी सुशील कुमार, आरक्षी बलजीत सिंह मीणा आरक्षी रुद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}