पूनम चौरसिया, निशा प्रहरी
भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक आज होटल मैत्रेया इन,बोरिंग रोड,पटना में संपन्न हुई। जिसमें चुनाव पदाधिकारी -सह-पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा ने वार्षिक आमसभा की बैठक में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के नियमानुसार बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की सत्र-2023-27 के लिए नयी कार्यकारिणी समिति का चुनाव संपन्न कराया।
जिसमें बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव को निर्विरोध पुनः अध्यक्ष एवं गौरी शंकर को पुनः सचिव निर्वाचित घोषित किया गया। चार वर्षीय बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी समिति के इस चुनाव में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ की ओर से महासंघ के संयुक्त सचिव–उत्तर प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव कौशल दीक्षित पर्यवेक्षक थे जबकि कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार की ओर से सहायक निदेशक ( युवा ) नरेश चौहान पर्यवेक्षक थे। वार्षिक आमसभा की बैठक में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ से मान्यता प्राप्त 30 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
चुनाव संपन्न होने के उपरांत पुनः निर्वाचित संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन पटना में किया जायेगा। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ अपने वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार राज्य सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के अलावे गोल्ड कप प्रतियोगिता व एसोसिएशन कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। नव निर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की सूची इस प्रकार है :-
अध्यक्ष – प्रो.नवल किशोर यादव ( सदस्य,बिहार विधान परिषद ),उपाध्यक्ष – प्रो.सुहेली मेहता,मिथिलेश कुमार मंडल,डॉ.ज्ञानेन्द्र सिंह,कृष्णा रुंगटा, डॉ.सुनील कुमार सिंह,सचिव – गौरी शंकर ( शारीरिक शिक्षा शिक्षक, महंत हनुमान शरण उ.मा.विद्यालय मैनपुरा,पटना ),संयुक्त सचिव – मिताली मित्रा,रंजन कुमार गुप्ता,अनामिका पासवान,रामा शंकर साह,राकेश रंजन,कोषाध्यक्ष – उपेन्द्र कुमार सिंह,कार्यकारिणी सदस्य – जयंत कुमार सिंह,पुष्कर देव,अनुज राज,शिव नारायण पाल, राहुल कुमार,सुधीर कुमार,राज कुमार निराला,बिरजू झा,कुमारी रंजनी,वीणा कुमारी शर्मा,नेहा रानी। राज्य प्रवक्ता- ज्ञानदेव कुमार।
तकनीकी समिति चेयरमैन – दीपक सिंह कश्यप,संयोजक – रवि रंजन कुमार। टूर्नामेंट समिति चेयरमैन – संतोष कुमार शर्मा,संयोजक – सतीश कुमार। रेफरी बोर्ड चेयरमैन – विकास कुमार।