गुजरातLife Styleदेश

चिनार शाह एक ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं

चिनार शाह एक ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं

 

सुरेन्द्र प्रसाद संपादक,निशा प्रहरी

अहमदाबाद।चिनार शाह एक ऐसा नाम जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जी हां आपने सही सुना। अपनी मेहनत और लगन से चिनार शाह ने हर वो मुकाम हासिल किया जो एक महिला का सपना

होता है उन्होंने अपने शौक को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की। उन्होंने जुनून से अपने सपनो को हासिल किया। उन्होंने खुद के दम पर सफलता के शिखरों को पार किया हैं।  चिनार शाह ने हमेशा मेहनत करके आगे बढ़ना सिखा।

दरअसल चिनार शाह अहमदाबाद की रहने वाली है चिनार ने धनाढ्य गुजराती परिवार में जन्म लेने के बावजूद बड़ी सरल एवं सहज जिंदगी व्यतीत की चिनार अपने स्नातक की डिग्री लेने के बाद हाउसकीपिंग और कुकिंग में उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त की। लिखने के अपने शौक के चलते चिनार कई महान विभूतियों के संपर्क में आई।

 

चाहे वह संगीत की दुनिया से हो या फैशन मॉडलिंग की दुनिया से। चिनार ने कई फिल्म जगत एवं मॉडलिंग क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों से प्रेरणा पाकर फैशन एवं मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम सुप्रसिद्ध किया। प्रसिद्धि मिलने के बाद भी चिनार अपना जीवन सरल एवं सेवाभाव का जीवन जीती रही। उनकी माता जी के समाजसेवी कार्यों को लेकर वह काफी प्रभावित रही।और अपनी मां के साथ उनकी संस्था के द्वारा चलाए जा रहे समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

चिनार शाह संगीत में रुचि रखने के चलते संगीत जगत की कई बड़ी हस्तियों के संपर्क में आई जिनमें पाकिस्तानी गायक और संगीतकार रोबिन घोष प्रमुख रहे, जनाब मेहदी हसन साहब के शागिर्द रोबिन घोष से प्रेरणा पाकर चिनार ने संगीत की दुनिया में भी अपना नाम कमाया। चिनार शाह यही ही नहीं रुकी उन्होंने मीडिया जगत में प्रवेश किया और डिजायर ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव शर्मा के संपर्क में आई। संजीव शर्मा उनकी कार्यशैली और व्यवहार से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने पुणे डिजायर ग्रुप में अपनी – टीम में शामिल कर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त कर दिया।

चिनार अपने प्रभावशाली वक्तव्य और सौम्य व्यवहार के चलते डिजायर ग्रुप की डिजायर न्यूज़ शाखा को विस्तार करने में अपना भरपूर योगदान दे रही है। इस प्रकार विभिन्न प्रतिभाओं की मालिक,शाह चिनार ने कड़ी मेहनत, कुशल कार्य शैली एवं सौम्य व्यवहार के चलते उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया।

 

चिनार शाह के सपनों को साकार करने में परिवार वालों ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से चिनार अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}