नाबालिग से रेप मामले में पास्को एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व जान से मारकर फेंकवा देने का आरोप

महाराजगंज। जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व शादी न करने का आरोप लगाया था जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी नीरज राय ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने ही गांव के एक लड़के के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। तहरीर में आरोप लगाया है कि उक्त युवक 3 वर्षों से शादी का झांसा देकर बातचीत करता रहा और पिछले एक महीने से मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जब भी मैं शादी करने के लिए कहती थी तो आनाकानी करते हुए बाद में शादी करने की बात करता था। 21 अप्रैल 2024 को जब मैं उसके घर गई और बोली मुझसे शादी करो तो उक्त युवक ने गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहने लगा कि जो तुम्हें करना है कर लो तुमसे शादी नहीं करुंगा ज्यादा बोलोगी तो जान से मार कर फेंकवा दूंगा जिसके आधार पर कोतवाली ठूठीबारी में युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। 25 अप्रैल को स्थानीय थाना में मुकदमा अपराध संख्या 084/2024 धारा 376, 504, 506 व भा0 द0 सं0 3/4 पास्को एक्ट के तहत अभियुक्त को कोतवाली पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंदन नदी पुल ठूठीबारी के पास से समय करीब 11:05 पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय महाराजगंज भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष नीरज राय, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल सदरे आलम शामिल रहे।