रायबरेली:विश्व हिंदू परिषद ने भारतीय गोवंश रक्षण संवर्द्धन परिषद के तत्वाधान में मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व

नेहा मिश्रा, रायबरेली
विश्व हिन्दू परिषद रायबरेली के भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के तत्वावधान मे श्री सीता राम आश्रम अहियारायपुर एवं गोपाल गौशाला सेवा आश्रम सिधौना आमावा मे गोपाष्टमी का पर्व विभाग गौ रक्षा प्रमुख प्रशांत नरेश अग्निहोत्री एवं जिला गौशाला प्रमुख प्रदीप त्तिवेदी के नेतृत्व मे गौमाता का पूजन ,प्रसाद वितरण एवं हवन करके मनाया गया।
प्रशांत नरेश अग्निहोत्री ने बताया कि कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के दौरान आठवे दिन गोपाष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह गौ माता की पूजा और
प्रार्थना करने के लिए समर्पित एक त्यौहार है। जो प्रान्त के निर्देश पर खण्ड, प्रखण्ड एवं जिले स्तर पर मनाया जा रहा है
प्रान्त सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश सिंह लोधी ने बताया कि गौ माता राष्ट्र की धार्मिक एवं सास्कृतिक पहचान एवं धरोहर है गौमाता का सरक्षण एवं संवर्धन प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है गौमाता देवी देवताओं के ही समतुल्य पूज्यनीय है
जिला सह मंत्री संतोष सोनी ने बताया कि गौमाता का दुग्ध अमृत समान होता है नित्य ही सेवन करने से विभिन्न बिमारियों से बचाव होता है
इस अवसर पर गौ सेवक किस्मत राय,विभाग धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख राम करन पाल,विभाग सेवा प्रमुख संयोग चौरसिया,जिला संयोजक बजरंग दल सुरेश सिंह, सह संयोजक आदर्श गुप्ता,रोहित, डा० रवि प्रताप सिंह, गौ भक्तश्रीमती सरोज अग्निहोत्री ,गौभक्त श्रीमती लक्ष्मी सोनी , गौभक्तश्रीमती मंजू सोनकर आदि अनेक गौ सेवक एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे