उत्तर प्रदेश

फिट रुदौली कार्निवल में दिखा खिलाड़ियों का जलवा

बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग और आर्म रेसलिंग प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

रिपोर्ट :- फतेह खान

रुदौली-अयोध्या। रुदौली की धरती पर रविवार को खेल और फिटनेस का बेहतरीन संगम देखने को मिला। नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित फिट रुदौली कार्निवल में बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग और आर्म रेसलिंग की रोमांचक प्रतियोगिताओं ने युवा खिलाड़ियों के जुनून और मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया। दोपहर दो बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। आयोजन का शुभारंभ रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा फिटनेस और खेल की ओर बढ़ रहे हैं, यह रुदौली के लिए गर्व की बात है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि समाज में अनुशासन और सकारात्मकता का संदेश भी देते हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 0 से 50 वर्ग में सूरज चौहान ने जीत दर्ज की, 50 से 60 वर्ग में अदनान खान, 60 से 70 वर्ग में अभिनंदन गौड़ और 70 से 80 वर्ग में रिज़वान खान विजेता बने। मेंस फिजीक और बॉडीबिल्डिंग ओवर ऑल खिताब भी रिज़वान खान ने अपने नाम किया। जबकि डेनिम बॉडीबिल्डिंग का खिताब राहुल ने जीता। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में फिटनेस जगत से जुड़े तीन प्रतिष्ठित जज शामिल हुए। भोपाल से मालिक इसरार, दिल्ली से साहिबे आलम और अयोध्या से आकिब ख़ान। उनके सटीक मार्गदर्शन और निष्पक्ष निर्णय ने प्रतियोगिता को और अधिक प्रभावशाली बनाया। इस भव्य आयोजन की मेज़बानी अदनान फिटनेस स्टूडियो और आशीर्वाद फाइनेंशियल सॉल्यूशन ने की। कार्यक्रम का संचालन आकाश शर्मा ने किया।कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. निहाल रज़ा, चेयरमैन जब्बार अली, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, सपा नेता चौधरी शहरयार, मो. शारिक, अतीक खाँ, रुदौली कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य, किला एसआई युवराज सिंह, सभासद आशीष वैश्य, महेश कश्यप, एडवोकेट नितिन कुमार, रईस आलम, जैद आलम, खुरशेद अलम, नवनीत रस्तोगी, हिमांशु गर्ग, शाद शेख अहमद, तुषार गुप्ता, तारीक रूदौलवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}