हाइवे क्रॉस कर रहे ट्रक में टकराई मारुति कार,भीषण टक्कर में पांच घायल
सभी घायल जिला अस्पताल अयोध्या रेफर

रिपोर्ट फतेह खान
रुदौली-अयोध्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत लखनऊ अयोध्या मार्ग पर स्थित भेलसर गांव मोड़ के सामने अचानक हाइवे क्रॉस कर रहे ट्रक में एक मारुति कार जाकर टकरा गई। इस भीषण टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।घटना की तेज आवाज सुनकर अगल बगल सो रहे ग्रामीण जग गए। और तुरन्त बाहर निकल पड़े। घटना को देख ग्रामीणों ने तुरन्त इस घटना की सूचना कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। वही इस घटना से राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी अपने हमराही सिपाहियों के साथ तुरन्त घटना स्थल पर पहुच गए। और उन्होंने तुरन्त अंदर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। और 108 एम्बुलेंस की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहां पर सभी घायलों की हालत गंभीर देख सीएचसी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। और वही पुलिस ने तुरन्त क्रेन की मदद से छतिग्रस्त वाहन को राजमार्ग से किनारे कराया। और आवागमन को शुचारु रूप से बहाल कराया। घटना करने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात समय लगभग 12 बजे सुंदर पुत्र राम शंकर उम्र 30 वर्ष, अंजू शर्मा पत्नी चंदन उम्र 28 वर्ष, रत्नेश तिवारी पुत्र हरि किशन उम्र 32 वर्ष, आयुष पुत्र चंदन उम्र 8 वर्ष व त्रियक्षा पुत्री चंदन उम्र 4 वर्ष निवासी गण मोतिहारी बिहार जो अपनी मारुति कार से लखनऊ की ओर से एक साथ सवार होकर सभी लोग अपने घर मोतिहारी बिहार जा रहे थे। कि जैसे ही रुदौली कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी के भेलसर गांव मोड़ के सामने पहुच ही रहे थे। कि अयोध्या की ओर से आ रहे एक ट्रक ने अचानक कट से क्रॉस होकर अयोध्या जाने वाले मार्ग पर आ गया। कि उसी दौरान तेज रफ्तार कार उसी में जा टकराई। जिसमें कार में सवार सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुचे भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने तुरन्त सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहां पर सभी घायलों की हालत गंभीर देख सीएचसी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। जहां पर इलाज चल रहा है।