पत्नी से विवाद के बाद युवक ने नारायणी गंडक नहर में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

निचलौल। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के चंदा गुलभार गांव में गुरुवार को एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद नारायणी गंडक नहर में छलांग लगा दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, चंदा गुलभार निवासी रघुवर (35) शराब के नशे में अपनी पत्नी सुनैना से मामूली विवाद कर रहा था। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर वह गांव के पास से गुजर रही नारायणी गंडक नहर में कूद गया। बताया जा रहा है कि रघुवर शराब का आदी था और आए दिन नशे में पत्नी से झगड़ा करता रहता था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवक नशे की हालत में पत्नी से विवाद करने के बाद नहर में कूद गया है। उसकी तलाश ग्रामीणों की मदद से की जा रही है, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।