उत्तर प्रदेश

मौत को करीब से देखने के बाद पति-पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत हो गया

अयोध्या पटरंगा थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर जिंदगी और मौत को करीब से देखने के बाद पति-पत्नी का रिश्ता और भी अधिक गहरा हो जाता है, जिसमें एक-दूसरे के लिए प्यार, निर्भरता और जीवन के संघर्षों का अनुभव साझा करने की भावना बढ़ जाती है।ये दो तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही है।अपनी पत्नी की बाइक पर बैठकर लखनऊ से अपने घर आ रहे रुदौली के बैतौली गांव निवासी उमाशंकर अवस्थी को किसी अनहोनी की आशंका नही थी,लेकिन समय का ऐसा चक्र चला कि मवई चौराहा समीप दोनों बाइक समेत शारदा सहायक नहर के पानी में गिर गए।जहां से साकुशल निकलने के बाद पत्नी सिसकते हुए अपने पति से लिपट गई मानों उससे बहुत बड़ी चूक हो गई हो और पति उसके पीठ पर थपकी देते हुए ये सहारा दे रहा कि कोई बात नही।हम दोनों ठीक है ऊपर वाले का बहुत बहुत धन्यवाद।इस घटना का ये बहुत ही मार्मिक पल रहा।जिसे देख वहां हर किसी का मन द्रवित रहा। “जाको राखे सइयां मार सके न कोई”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}