गांव गली संपर्क अभियान के पांचवे दिन गुलाम हसन पुरवा (सेवढ़ारा) में विधायक ने लगाई जन चौपाल

रुदौली-अयोध्या। गांव-गांव पहुंचकर जनता से सीधे संवाद और मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने का सिलसिला रुदौली विधायक रामचंद्र यादव का शनिवार को पांचवे दिन जारी रहा। मवई ब्लॉक की सेवढ़ारा ग्राम पंचायत अंतर्गत गुलाम हसन पुरवा ग्राम में धर्मराज वर्मा के आवास पर आयोजित जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए विधायक ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्राम वासी गुरुदीन आदि ने गांव से जा रहे खुले तारों को घरों के ऊपर से हटवाने व धर्मराज आदि ने चकमार्ग पटवाने तथा सावित्री देवी ने राशन कार्ड बनवाने की अपनी अपनी मांग रखी। इस अवसर पर गन्ना डायरेक्टर राम प्रेस यादव, विकास मिश्रा, प्रधान राम बरन चौहान, प्रधान मुरलीधर, पूर्व प्रधान रमेश गुप्ता, डॉ. मालिक राम रावत, राम बरन वर्मा, अजय यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।